किंग इलेवन व पावर हिटर ने जीते अपने -अपने मैच 

 मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को दो मैच खेले गए, जिसमें पहले मैच में किंगइलेवन ने पवन इलेवन को हराया। दूसरे मैच में पावर हिटर ने गेम चेंजर को हराया। 

 प्रथम मैच पवन इलेवन क्लब व मेरठ किंग के बीच खेला गया, मेरठ किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर पवन इलेवन को 226 रनों का लक्ष्य दिया, मुनेंद्र राणा 67 तनुज 42 रजत गर्ग 31 व दीपेश मावी ने 28 रन बनाए, पवन इलेवन के गेंदबाज, विकास त्यागी रितेश तालियांन ने 3-3 व सचिन तालियान ने 2 विकेट लिए, 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पवन इलेवन की टीम 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 191 रन ही बना सकी, सचिन त्यागी 42 रितेश तालियांन 34 विकास 23 व जय गुप्ता ने 32 रन बनाए, मेरठ किंग के गेंदबाज, सिद्धार्थ त्यागी 5 भरत दो व गौरव शर्मा मलिक ने एक-एक विकेट लिया, मेरठ किंग ने 34 रनों से मैंच जीता, प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ त्यागी बेस्ट बैट्समैन मुनेंद्र राणा बेस्ट बॉलर रितेश तालियान व बेस्ट बिल्डर रहे विकास त्यागी को कैलाश क्रिकेट कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, द्वितीय मैच गेम चेंजर व पावर हिटर के बीच खेला गया, पावर हिटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर गेम चेंजर को 260 रनों का विशाल लक्ष्य दिया शशांक दीप 88 अमित चंद्रा 73 जयकुमार 28 व आशीष कुमार ने 22 रन बनाए, गेम चेंजर के गेंदबाज, गौरव गर्ग 4 नीरज त्यागी 3 व रविंद्र ने एक विकेट लिया, 260 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी गेम चेंजर की टीम अच्छा खेल दिखाते हुए रोमांचक मोड़ पर लाकर 25 ओवरों में सात विकेट पर 249 रन बनाकर मात्र 11 रन दूर रह गई विक्की फोटो ने अच्छा खेल दिखाकर अपना शतक लगाकर 108 रन बनाए आशुतोष आर्या 56 राघव भाटी 27 वह शिवकुमार ने 17 रन बनाए, पावर के गेंदबाज, मोंटू व अमित चंद्रा ने दो-दो विकेट लिए, पावर हिटर ने मैच को 10 रनों से जीता ,  मैच के मैन ऑफ द मैच अमित चंद्रा बेस्ट बैट्समैन विक्की फोटो बेस्ट बॉलर गौरव गर्ग व बेस्ट फिल्डर रहे मोंटू को कैलाश व कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस बीच  नितिन भारद्वाज अविनाश वन सेन नव्या आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts