17 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान

तैयारियों को लेकर एएनएम, सीएचओ व  सुपरवाइजर के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने की बैठक 

मेरठ, 13 अप्रैल 2023। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी)  खरखौदा पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इस दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रफुल वर्मा ने 17 अप्रैल को शुरू होने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए एएनएम, सीएचओ, सुपरवाइजर आदि को निर्देश दिये। 

 डा. प्रफुल वर्मा ने बताया- पांच  साल से कम उम्र के बच्चों को होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के बारे में लोगों का जागरूक किया जाएगा। साथ ही 17 अप्रैल से दस्तक अभियान की शुरुआत होगी जो 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया -अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए विशेष साफ-सफाई रखने के लिए कहा जाएगा। इसी कड़ी में दस्तक अभियान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। उन्होंने बताया-इस अभियान के तहत पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों की मुख्य बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान और उनका प्रबंधन किया जाएगा। इसका उद्देश्य बाल मृत्यु दर में कमी लाना है। 

       


 

छह माह से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों के गंभीर एनीमिया के सक्रिय रोगियों की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, दस्त रोग नियंत्रण के लिए ओआरएस एवं जिंक उपयोग संबंधी जागरूकता जरूरी है। इसके अलावा नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन, टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना आदि गतिविधियां संचालित की जाएंगी। दस्तक अभियान के तहत होने वाली समस्त गतिविधियों के दौरान कोविड- 19 सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। अभियान  के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता बच्चों का सर्वे करेंगे। बीमार, कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार का प्रबंधन किया जाएगा। जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होगी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। आवश्यकता अनुसार बच्चों को अन्य अस्पतालों में रेफर भी किया जाएगा। इस अवसर पर बीपीएम  एएनएम, सीएचओ आदि मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts