पति को प्रेमिका के साथ देख पत्नी ने खोया आपा ,बाल पकडकर प्रेमिका की ली खैरखबर 

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढी चौकी से पास स्थित एक होटल में उस हंगामा खडा हाे गया। जब एक महिला ने पति को प्रेमिका के संग होटल में देख लिया । इसके बाद महिला ने प्रेमिका  के बाल पकड कर पति की जमकर खैरखबर ली। प्रेमिका का बचाने आये पति को पत्नी ने पिटाई कर दी । मौके  पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीनों को समझाकर घर भेजा। 

भावनपुर निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौकी से मात्र 200 मीटर की दूर लव बाइट होटल में पहुंचा। पति के साथ प्रेमिका के होटल में होने की जानकारी पत्नी को मिल गई। जिसके बाद महिला ने होटल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पति प्रेमिका को बचाने आया तो पत्नी ने पति को भी थप्पड़ मार दिए। हंगामा होने की सूचना पर तेजगढ़ी चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला व उसके पति को समझाकर घर भेज दिया।

वहीं होटल का मालिक आशु होटल बंद कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि होटल में आए दिन इसी प्रकार के ड्रामे चलते हैं। लेकिन होटल मालिक के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी तेजगढ़ी चौकी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

 तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज अमित मलिक ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा था। सूचना मिलने पर उसकी पत्नी होटल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts