अमित जानी ने पानीपत के कारोबारी को ठगा मुकदमा दर्ज

विधानसभा चुनाव में मंगाए थे 20 हजार कंबल, शिवपाल यादव के करीबियों में नाम
सपा नेता शिवपाल यादव का करीबी अमित जानी पर पानीपत के कपड़ा कारोबारी ने 54 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निर्देश पर सीधे अमित जानी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रसपा यूथ विंग का अध्यक्ष रहा अमित जानी का विवादों से गहरा नाता है। अमित जानी उत्तर प्रदेश की तात्कालिक मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़कर लाइम लाइट में आया था।
20 हजार कंबल मंगाए नहीं की पेमेंट
हरियाणा, पानीपत के कारोबारी इमरान ने अमित जानी के खिलाफ पानीपत में मुकदमा दर्ज कराया है। इमरान ने दैनिक भास्कर को बताया कि मेरठ के रहने वाले शख्स अमित जानी ने उससे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के वक्त 20हजार कंबलों का ऑर्डर दिया था। अमित ने कहा था कि मुझे चुनाव के लिए 20हजार कंबलों की जरूरत है। इतने बड़े ऑर्डर पर हमने पहले हां नहीं कहा।
समाजसेवा के नाम पर मंगाए कंबल

इमरान ने बताया कि अमित जानी ने उससे चुनाव में बांटने, समाजसेवा के नाम पर उसने ये कंबल मंगवाए थे। समाजसेवा के नाम पर मंगाए कंबलों का भुगतान नहीं किया। बाद में अमित जानी ने हमें 20 दिन का चैक क्लियर का भरोसा दिया। कहा चैक काटकर देता हूं, 20 दिन में क्लियर हो जाएगा। पेमेंट आ जाएगी। भरोसे में आकर मैंने पूरा माल भेज दिया। बाद में चैक से भुगतान की बात आई। जब मैं चैक बैंक में लगाने लगा तो अमित ने कहा कुछ दिन रुककर लगा देना अभी तंगी चल रही है। कुछ दिन बाद जब बैंक में चैक लगाया तो चैक बाउंस हो गए।
इमरान ने बताया कि अमित अब पैसा देने से इंकार कर रहा है। मुझे मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। इमरान ने तहरीर में भी लिखा है कि अमित जानी ने कहा है कि वो यूपी का बदमाश है, यहां उसका नाम चलता है। इमरान ने बताया कि अमित ने कहा कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts