भारत और बांग्लादेश के बीच शांति संबंध विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। विधि अध्ययन संस्थान, चौ॰ चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच शांति संबंध विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डॉ॰ विवेक कुमार एवं मुख्य अतिथि प्रो॰ पारुल दीक्षित विभागाध्यक्ष विधि विभाग, डी.ए.वी. कॉलिज, देहरादून द्वारा किया गया।डॉ विवेक कुमार ने अपने विचार रखते हुये कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी राज्यों के साथ शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण सम्बंध रखता है। जिसमे बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध बहुत ही विशिष्ट प्रकार के है क्योंकि भारत ही सबसे प्रथम राष्ट्र था जिसने बांग्लादेश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मान्यता दी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व वक्ता प्रो पारुल दीक्षित विभागाध्यक्ष विधि विभाग, डी.ए.वी. कालेज, देहरादून ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुये बताया कि व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिये छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रमों के साथ अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों में भाग लेना चाहिये। इन गतिविधियों में भाग लेने से देश और दुनिया में चल रहे सभी प्रकार के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व और भी निखर के आता है। अन्य वक्ता कु॰ अनुष्का छात्रा डी.ए.वी. कालेज, देहरादून जोकि भारत बांग्लादेश संबंधों की शांतिदूत रही है, उन्होंने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने भारत-बांग्लादेश के संबंधों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शांति ही ऐसा माध्यम है जिसके बल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित किये जा सकते है और अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ॰ अपेक्षा चौधरी ने किया। श्रीमति सुदेशना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डॉ॰ कुसुमावति, श्री आशीष कौशिक, डॉ॰ विकास कुमार, मोनिका कल्हेरा, डॉ धनपाल सिंह, डॉ महिपाल, डॉ सुशील कुमार शर्मा, डॉ॰ मीनाक्षी,शेख अरशद तथा संस्थान के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment