प्रथम अखिल भारतीय महिला हॉकी की विजेता बनी मध्य प्रदेश

फाइनल मुकाबले में हर अकादमी हिसार को 52 से किया परास्त
मेरठ।खेल निदेशालय, उ.प्र., खेल भवन, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ द्वारा गत एक बार से चल रहीअखिल भारतीय आमंत्रण प्राईजमनी हाकी महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया प्रीति योगिता की विजेता मध्य प्रदेश की टीम बनी जिसने फाइनल में हरे कार्ड एमी हिसार को 52 से परास्त कर 200000 की प्राइमरी का पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान शिवांश हॉकी अकादमी हिसार ने प्राप्त किया।
 रविवार को अंतिम दिन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में  हाकी इंडिया के निर्णायक / आफिसियल्सो के द्वारा  तृतीय स्थान के लिए व प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए मैच सम्पन्न कराये गये ।


पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला आयोजित किया गया उसके बाद दोपहर 3:00 बजे फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने शुरुआत से ही आक्रमण करने शुरू कर दिए जिसकी उन्हें सफलता मिली जिस पर उन्होंने हिसार की टीम पर दनादन गोल ठोकने शुरू कर दिए मैच समाप्त होने पर मध्य प्रदेश की टीम हिसार पर 5 गोल्ड ठोक चुकी थी। जबकि हिसार की टीम मात्र 2 गोल ही कर पाई।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि  अपूर्वा जैन, पत्नी  रजत सिंह जैन, जनपद - न्यायधीश, मेरठ के द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम हाकी मध्य प्रदेश को ट्रोफी व रू० 2,00,000-00 का चैक व उपविजेता टीम हर हॉकी एकेडमी हिसार हरियाणा को ट्रोफी व रू0 1,00,000-00 का चैक एवं वशिष्ट अतिथि  दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी, नगर द्वारा तृतीय टीम प्रीतम सिवाच हॉकी एकेडमी, सोनीपत हरियाणा को ट्रोफी व रू० 50.000-00 का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर  अश्वनी गुप्ता अध्यक्ष कीड़ा भारती मेरठ  लक्ष्यराज त्यागी, कीड़ाधिकारी, भूपेन्द्र सिंह,  जय प्रकाश यादव, उपकीड़ाधिकारी, जिला हाकी संघ के सचिव  प्रदीप चिन्योटी, हाकी प्रशिक्षक  भूपेश कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक  गौरव त्यागी, खेलों इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक. अनिल कुमार,  सन्दीप भारोतोलन अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शानदार समापन हो गया है। प्रतियोगिता में कई महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts