रिश्वत लेने का मामला

सहारनपुर के चिकित्सा अधीक्षक निलम्बित



लखनऊ।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने  सहारनपुर के बेहट में रिश्वत लेने के आरोपी चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इसी तरह मऊ और औरैया में भी अलग-अलग मामले में कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि बेहट (सहारनपुर) के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रिश्वत लिए जाने के प्रकरण संज्ञान में आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी तलब की गई है। वहीं, मऊ के सदर अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा पत्रकार पर हेलमेट फेंकने के मामले को भी बेहद गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है। निर्देश हैं कि एक कमेटी का गठन कर प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाए और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
दवाओं के मामले में भी कार्रवाई के निर्देश
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दवाओं के मामले में भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सहारनपुर के नागल में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाओं के प्रकरण को भी गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts