कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती
नई दिल्ली (एजेंसी)।कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से दोबारा शुरू हुई। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके हस्तक्षेप की मांग की है।
दरअसल, शुक्रवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के बाद यात्रा कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी थी। राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के बाद पुलिस को उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाना पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह को पत्र लिखा था। जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि काजीगुंड में पैदल मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी के चारों ओर सुरक्षा वापस ले ली थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री को पत्र में लिखा, “अगले 2 दिनों में यात्रा में भारी भीड़ की उम्मीद है। 30 जनवरी को श्रीनगर में होने वाले समारोह में भी भीड़ हो सकती है। मैं आभारी रहूंगा अगर आप व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की सलाह दें।”
No comments:
Post a Comment