भतीजी ने चाचा के घर में लिखी थी लूट स्क्रिप्ट
पुलिस ने भतीजी समेत दो युवकों को किया गिरफ्तार. मेरठ। थाना सिविल क्षेत्र के विजय नगर में ज्वेलर्स के लूट का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया है। लूट की घटना की पूरी स्क्रिप्ट ज्वैलर्स की भजीती ने लिखी थी। पुलिस ने भतीजी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि रविवार की शाम एक महिला और दो युवकों ने विजय नगर में रहने वाले आरएसएस के नगर सह संघ संचालक व ज्वेलरी का कारोबार करने वाले विजय वीर रस्तोगी के घर पर लूट का प्रयास किया था। विफल रहने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस मामले में स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने कार्यवाही करते हुए पेशे से जिम ट्रेनर भावना व उसकी बेटी वंशिका और वंशिका के बॉयफ्रेंड विवेक और उसके दोस्त मोहित सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि भावना रिश्तेदारी में विजय वीर की भतीजी लगती है। भावना ने ही विजय के घर में लूट की स्क्रिप्ट लिखी थी। जिसके चलते उसने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड और उसके तीन अन्य दोस्तों को घटना में शामिल किया था। उन्होंने बताया कि सभी लोग किराए पर मकान लेने के बहाने विजय वीर रस्तोगी के घर में घुसे थे। मगर उनकी पुत्रवधू द्वारा विरोध करने पर आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। एसपी क्राइम ने बताया कि आयुष त्यागी नाम का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment