गुडमाम के 1आर्गेनिक ने रेडी टू कुक एंड सर्व मिलेट ब्रांड लांच किया


नोएडा।
गुडमाम के 1आर्गेनिक ने मिलेट आधारित रैडी-टू-कुक एंड रैडी-टू-सर्व फूड रेंज लांच किया है। कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाए जा रहे मिलेट वर्ष-2023 कैंपेन का भारतीय चेहरा बनने जा रही है, जिसने उपभोक्ता स्तर से लेकर किसान कल्याण तक तमाम जमीनी स्तर के जागरूकता अभियान कार्यक्रमों से अपने को जोड़कर रखा हुआ है।

संस्थापक और मिलेट के प्रचार में जुटीं शर्मिला ओसवाल ने कहा, इस स्टार्ट-अप को भारत सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इसकी प्रशंसा, सराहना और सम्मान भारत के प्रधानमंत्री कई अवसरों पर कर चुके हैं। अपने लगातार किए जा रहे प्रयासों से इस पुरस्कार प्राप्त ब्रांड ने देश भर के उपभोक्ताओं के दिमागों और खाने के तरीकों में अपने नए रेंज के मिलेट आधारित कुक एंड रैडी टू सर्व प्रोडक्ट रेंज द्वारा काफी बदलाव लाए हैं। इस ब्रांड और उसके उद्देश्यों पर बातचीत करते हुए श्रीमती शर्मिला ओसवाल ने कहा, मिलेट का अभियान भारत में तेज गति से बढ़ रहा है। गुडमाम भारतीय मिलेट्स को एपीईडीए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाने और जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। इससे हमें न सिर्फ पुर्नउत्पादक कृषि फसलों के बारे में जागरूकता फैलाने का मौका मिलेगा, जो सतत कृषि कार्यों के तहत आता है और जिसमें ग्लोबल न्यूट्रीशन, फूड सेक्योरिटी, रोजगार की संभावना, अर्थव्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ पर्यावरण के सुधार के अच्छे अवसर हैं, बल्कि भारत को मिलेट का ग्लोबल केंद्र बनाने की संभावना भी जुड़ी है।


उन्होंने आगे कहा, इसके अलावा गुडमाम के मिलेट व्यवसायियों ने लगभग दो लाख किसानों पर अपना असर डाला है, जिनमें महिला किसान और 4000 जनजातीय परिवार शामिल हैं। कंपनी की कोशिश अब उचित दरों पर मिलने वाले आर्गेनिक उत्पादों के क्षेत्र में एक पहचान बनाने की है। नए मूल्य आधारित मिलेट के उत्पाद व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराने की दृष्टि से गुडमाम ने नाफेड (एनएएफईडी) के साथ करार किया है, जिसके तहत मिलेट वाले आर्गेनिक उत्पाद सब्सिडी वाली दरों पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा ये उत्पाद भारत के बड़े रिटेल चेन और ई-कामर्स के प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts