छात्रा को बस में गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

  मेरठ। शुक्रवार को चलती बस को रुकवा कर छात्रा को गोली मारने वाले युवक को मवाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।  वही जिला अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है
 बता दें पिलेना निवासी निकिता कृषक इंटर कालेज से पढाई करने के बाद अपनी सहेली के साथ बस से घर वापस आ रही थी जैसे ही बस निलौहा गांव के पास मोड पर पहुंची तभी बाइक पर सवार युवकों ने बस को हाथ देकर रोका । बस के रूकते ही एक युवक बस के अंदर चढा। जब तक बस के सवार यात्री कुछ समझ पाते तभी युवक ने तमंचा निकाल कर निकिता पर फायर झोंक दिया। गोली निकिता के कंधे में लगते ही वह बस के अंदर गिर गयी । घटना को अंजाम देकर युवक वहां से फरार हो गया। गोली चलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग बस से कूदकर इधर.उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन, तब तक हमलावर फरार हो गया।पुलिस ने छात्रा के परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना पर छात्रा के माता.पिता अस्पताल पहुंचे। छात्रा की मां बेटी को घायल हालत में देखकर रोने लगी। वह चक्कर खाकर गिर पड़ी। परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वहां पर हंगामा कर दिया है। वही पुलिस आरोपी युवक को तलाश करने में जुटी रही। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts