बीच सड़क युवकों में दे दना दन

सरेराह फावड़े से की पिटाई, युवक का सिर फटा
मेरठ । थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के भूमिया के पुल के पास मामूली साइड लगने पर ट्रैक्टर सवार युवकों ने ईरिक्शा चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। साइड लगने के बाद मामला इतना गरमा गया कि ट्रैक्टर सवार युवकों ने फावड़े से ई रिक्शा संचालक पर कई वार किये। सरेराह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके कारण सड़क पर जाम भी लग गया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
थाने से 50 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक ट्रैक्टर से जा रहे थे। ट्रैक्टर के आगे एक ई रिक्शा चल रहा था। ई रिक्शा में सवारी बैठी थी। उसी वक्त ट्रेक्टर की ई रिक्शा से साइड लग गई। इतनी सी बात पर ट्रैक्टर सवार युवक आग बबूला हो गए।
युवकों ने उतरकर ई-रिक्शा रुकवाया और चालक को पीटने लगे। पहले एक युवक ने ई रिक्शा चालक को पीटा फिर ट्रैक्टर से दूसरे युवक भी उतरकर चालक को पीटने लगे। ईरिक्शा चालक भी गुस्से में आ गया और उसने भी अपने बचाव में मारपीट शुरू कर दी। देखते.देखते झगड़ा इतना बड़ा कि कुछ युवक ट्रेक्टर से हाथ में फावड़ा लेकर आ गए और चालक पर हमला कर दिया। इलाके के कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts