क्रिकेट मैच को लेकर जमकर मारपीट

 बच्चों के विवाद में बड़े भी कूदे
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र जाकिर कालोनी में मेंंं क्रिकेट मैच को लेकर पक्षों में चले लाठी डंडे चले  रॉड से एक दूसरे को पीटा,बीचबचाव करने आई महिलाएं तब भी नहीं रुके । मारपीट में कई लोग घायल हो गये।घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर शांति भंग का चालान किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जाकिर कालोनी में बच्चे आपस में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी बच्चों में झगड़ा हो गया। बच्चों का विवाद बड़ों तक आ गया और दो पक्ष आपस में सड़क पर ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया है।
सीसीटीवी वीडियो में दो पक्षों में आपस में लड़ाई होती दिख रही है। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। मारपीट के दौरान वीडियो वायरल हो गया था। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि चारों का शांति भंग में चालान किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts