कुंए में गिरे बिज्जू को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कुंए से निकला

मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र में रविवार को एक बिज्जू गहरे कुंए में गिर गया। जंगल से खेतों तक पहुंचा बिज्जू अचानक कुंए में जा गिरा। राहगीरों ने वहां से आते.जाते कुएं से अजीब आवाजें सुनी। उन्हें लगा कि कोई बड़ा जंगली जीव है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बिज्जू को रेस्क्यू किया।
किठौर के गोविंदपुर गांव में सरकारी स्कूल के पीछे जंगल में एक घोर बिज्जू काफी गहरे कुएं में गिर गया था। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को कुएं से आवाज सुनाई दी। इसके बाद किसानों और ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो एक घोर बिज्जू कुएं में पड़ा था। कुएं में गिरे घोर बिज्जू गिरने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वनकर्मी दीपक मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बिज्जू को कुंए से निकालकर बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ा गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts