बालक व बालिका वर्ग में विजेता बना श्री राम विद्या मंदिर स्कूल
सीबीएसई नॉर्थ जोन हॉकी प्रतियोगिता का समापनमेरठ । कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स में चल रही तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन अंडर -१९ का रविवार को समापन हो गया। बालक व बालिका वर्ग में हरिद्वार के श्रीराम विद्या मंदिर विजेता बना। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी पदक देकर सम्मानित किया गया है।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ओलम्पियन्स के.के.े शर्मा, प्रमोद बाटला,रोमियो जेम्स, प्रवीण शर्मा, रेनु बब्बर, कर्नल संजय बब्बर,अजय, अनुज वशिष्ठ ,हर्ष गोयल, अश्विनी गुप्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से छात्रों में जोश भर दिया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी को वही खेल खेलना चाहिए जो उसे पंसद हो। जीवन में अनुशासन, सहयोग, मैत्री, सद्भावना, मानवीय मूल्यों के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं। के.के. शर्मा ने छात्रों का उद्बोधन करते हुए कहा कि हॉकी एक ऐसा खेल है जिसे प्रोत्साहन की बहुत आवश्यकता हैा। प्रमोल बाटला ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए बधाई दी । प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान हरिद्वार के श्रीराम विद्या मंदिर ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान डीएवी मेरठ, तीसरा स्थान जेकेजी इंनेशनल स्कूल गाजियाबाद ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान श्रीराम विद्या मंदिर हरिद्वार ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान विद्या भारती स्कूल गाजियाबाद व तीसरा स्थान ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद ने प्राप्त किया।



No comments:
Post a Comment