कक्षा 12 के छात्र की धारदार हथियार  से हत्या  

 पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिये  पकडा
 मेरठ। थाना फलावदा के  गांव नंगला हरेरू  में 12वीं के छात्र की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। रविवार देर रात उसका घर से कुछ दूर जंगल में मिला है। छात्र के शरीर पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं। हत्यारा कौन है हत्या का कारण क्या है पुलिस परिजनों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।
मृतक छात्र का नाम राजदीप  गांव के किसान इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ता था। परिवार में दूध का काम है। रोजाना की तरह राजदीप रविवार शाम के वक्त घर से डेयरी पर दूध देने गया था। डेयरी पर दूध देने के बाद राजदीप घर लौटा। इसके बाद दो युवक घर आकर उसे बुलाकर ले गए। काफी देर बाद वो घर नहीं लौटा। देर रात होने के बाद परिजनों को चिंता हुई। कुछ समय बाद किसी ने सूचना दी कि उसका शव सरकारी अस्पताल आया है। अस्पताल पहुंचे परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
 रास्ते से बाइक से गुजर रहे कुंडा निवासी 2 लड़कों ने शव को देखा। लड़कों को पहले लगा कोई जिंदा आदमी गिर पड़ा है। दोनों युवक राजदीप को उठाकर नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजदीप के पास से मिले आईकार्ड से अस्पताल में उसकी पहचान हुई और परिजनों को बुलाया गया। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया।


घर से बुलाकर ले जाने वाले लड़कों को परिवार नहीं जानता
पुलिस पूछताछ में राजदीप के परिजनों ने बताया कि राजदीप दूध देकर घर लौट आया था। इसके बाद दो लड़के उसे बुलाकर ले गए। वो लड़के उसे कहां ले गएए हमें नहीं पता। लेकिनए उसके बाद बेटा घर नहीं लौटाए बल्कि उसका शव मिला। राजदीप चार भाईए बहनों में सबसे छोटा था। परिवार उन लड़कों को भी नहीं जानता है जो उसे बुलाकर ले गए थे।
वजह की तलाश में जुटी पुलिस
12वीं के छात्र की हत्या की वजह पुलिस तलाश रही है। अभी तक कोई खास क्लू नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस को लव अफेयर के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र की कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई। ऐसे में आशंका है कि अफेयर के विवाद में उसकी हत्या की गई हो। फिलहाल, जांच कर रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स का भी पता लगाया जा रहा है।


 एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनो के बयानों में विरोधाभास दिखाई दे रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद भी पता चल पाएगा कि युवक की गोली से हत्या हुई है या धारदार हथियार से । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts