महिला से मुठभेड़ करने वाले बदमाश मुठभेड़ में धरे गये
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में महिला से लूट करने वाले बदमाशों को आखिरकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गये बदमाशों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।मैदा मोहल्ले निवासी वरुण अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को मोदी नगर की रहने वाली वरुण की मां संतोष देवी 80 अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने दादी के कान से कुंडल खींच लिए।
इसके बाद पोती रिया ने फुर्ती दिखाते हुए बदमाशों को बाइक से घसीटकर नीचे गिरा दिया। दोनों बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दादी.पोती बदमाशों से भिड़ती रहीं।
सीसीटीवी के आधार पर देर रात करीब 12 बजे लालकुर्ती पुलिस का बदमाशों के साथ बूचरी रोड पर आमना.सामना हुआ। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग की और भागने लगे। क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश सचिन और शिवम सोनी घायल हो गए। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कुंडल लूटने वाले दोनों बदमाशों की पहचान सचिन और शिवम सोनी के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। इनसे पूछताछ की जा रही है।


No comments:
Post a Comment