पांच करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर बडे भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

 संपत्ति का लेकर चल रहा विवाद, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट के सद्दीक नगर में मंगलवार को पांच करोड़ की प्रॉपर्टी के चलते बडे भाई ने मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र सददीक नगर का है। यहां खालिद और मुतल्लिब दो भाई रहते हैं। दोनों भाइयों में 5 करोड़ की संपत्ति को लेकर पिछले 1 साल से झगड़ा चल रहा है। पहले भी कई बार दोनों भाइयों में मारपीट हो चुकी है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के समझाने पर दोनों भाई कुछ दिन तक शांत रहे। मंगलवार को छोटा भाई मुतल्लिब सद्दीक नगर में अपनी कंफेक्शनरी की दुकान पर बैठा था। दोपहर 2 बजे बड़ा भाई खालिद दुकान पर पहुंचा। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। तभी खालिद ने मुतल्लिब पर तमंचा से गोली मार दी। गोली मुतल्लिब पेट में जा लगी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी देने के बाद घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर उसे भर्ती कर लिया गया। उसका इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों  ने बताया कि गोली मारने के बाद भी आरोपी खालिद दुकान के आसपास ही घूमता रहा इस दौरान लोगों ने आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना दी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।
इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट कुलदीप सिंह का कहना है कि प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था बड़े भाई ने इसी के चलते छोटे भाई पर गोली से हमला कर दिया है। गोली लगने से मुतल्लिब नाम का युवक घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है आरोपी की तलाश की जा रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts