गरीबी का ऐसा दंश मां ने 82 हजार में बेच दिया तीन दिन का नवजात 

मेरठ। कोरोना के बाद इसकी मार अब लोगों पर पडने लगी है। मेडिकल कालेज में इसका उदाहरण उस समय देखनो को मिला जब एक महिला ने तीन के कलेजे के नवजात का सौदा 82 हजार में कर डाला। मामले का उस समय खुलासा हुआ । वार्ड में अन्य महिलाओं ने नवजात के बारे में महिला से पूछा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

 शेरगढ़ी की रहने वाली दीपा 35 साल के 3 बेटे और 12 साल की बेटी है। दीपा का पति राजेश मकानों में पुताई का काम करता है। 9 दिसंबर को दीपा ने मेडिकल अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। सोमवार रात 10 बजे उसके पास बच्चा नहीं था। तभी वार्ड में भर्ती दूसरी महिलाओं और तीमारदारों ने उससे बच्चे के बारे में पूछा तो दीपा खामोश रही। इसके बाद वार्ड में बच्चा चोरी का हल्ला मच गया।

दीपा ने बताया कि उसने माधवपुरम में रहने वाले बैंककर्मी निसंतान दंपति के साथ बच्चे का सौदा प्रसव से पहले ही कर दिया था। पुलिस ने मौके से दंपति को पकड़कर उनके पास से 82 हजार रुपए बरामद कर लिए है। पुलिस ने माधवपुरम में रहने वाले बैंक कर्मचारी के घर से नवजात बच्चे को बरामद भी कर लिया। बैंक कर्मचारी ने संपर्क किया था कि उसके कोई संतान नहीं है। तभी उन्होंने बच्चे का सौदा तय कर दिया।

 बहन ने निभाई मीडिएटर की भूमिका 

पोल खुलन के बाद दीपा ने यह भी बताया कि बहन उमा इस पूरे सौदे की मीडिएटर थी। उमा ने ही बैंककर्मी को बच्चे की जानकारी दी थी। पुलिस उमा और उसके पति को भी उठाकर थाने ले आई। दीपा का मायका माधवपुरम में हैं वहीं उसकी बहन उमा रहती है। उमा ने ही यह पूरा सौदा कराया। बच्चा 1 लाख में देना तय हुआ इसमें 82 हजार रुपए दीपा ने रखे और 18 हजार रुपए मीडिएटर उमा को मिले थे।

गार्ड से बदतमीजी करने लगा था राजेश

दीपा का पति राजेश बच्चे के सौदा का पैसा मिलते ही शराब पीने चला गया। राजेश बाजार से शराब पीकर आया और अस्पताल के गार्ड को गाली देकर हंगामा करने लगा। गार्ड ने ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया। एसपी सिटी 

 इस मामले में एसपी सिटी पीयूष कुमार  सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में देर रात बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दंपत्ति से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि बच्चे के असली मां.बाप ने नवजात को गाजियाबाद, मोदीनगर निवासी दंपति को बेचा है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts