सुभारती मेडिकल कॉलेज में हुआ एनाटॉमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग की ओर से यूपी चैप्टर एनाटॉमी सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डा. आलोक कुमार, एमएएचई मणिपाल से डा. विषरम सिंह, एनाटॉमी विभाग से डा. कृष्णा गर्ग, एम्स ऋषिकेश के प्रो. डा. के सतीश रवि, मुजफ्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज से सीएस रमेश बाबू, सम्मेलन के मुख्य संयोजक डा.सत्यम खरे ने दीप प्रज्वलित कर किया।


सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने एनाटॉमी सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।


मुख्य अतिथि यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव डा. आलोक कुमार ने सुभारती मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा आयोजित भव्य सम्मेलन की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शरीर रचना के सही ज्ञान से चिकित्सा पद्धति को समझने में सहायता मिलती है। उन्होंने विभिन्न चरणों द्वारा नई तकनीक के सहयोग से शरीर रचना के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की।


सम्मेलन के मुख्य संयोजक प्रो. डा. सत्यम खरे ने एनाटॉमी सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सुभारती मेडिकल कॉलेज का एनाटॉमी विभाग यह चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2002, 2006, 2017 में सुभारती मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शरीर रचना विज्ञान चिकित्सा के क्षेत्र में मुख्य शाखा है। जिसके भीतर शरीर के अंगों की रचना पर अध्ययन किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्वस्तरीय तकनीक द्वारा एनाटॉमी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए है। जिनके सहयोग से चिकित्सा के क्षेत्र को सर्वसुलभ बनाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन हेतु इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न देशों के एनाटॉमी विशेषज्ञ सहित एम्स ऋषिकेश, एम्स भटिंडा, एम्स भोपाल, एम्स रायपुर, एम्स दिल्ली आदि से लगभग 200 प्रतिनिधियों ने शिरकत की है। इसके साथ ही सम्मेलन में लगभग 80 शोध पत्र एवं 40 पोस्टर प्रस्तुत किए गये है।


यूपी चैप्टर ऑफ एनाटॉमी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा. वसुंधरा कुलश्रेष्ठ, उपाध्यक्ष डा. नरेश चंद्रा, डा. बिजेन्द्र सिंह, सचिव डा. कुलदीप सिंह, डा. वीडी पांडे की विशेष उपस्थिति रही।


इस अवसर पर  सम्मेलन के मुख्य संयोजक डा. सत्यम खरे, आयोजक सचिव डा. शिल्पी जैन, डा. आलोक त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डा. हिना कौसर, डा. शोभित, डा. पूजा, डा. राजकुमार सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts