आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पुरातन छात्रों ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन  

- पुरातन छात्रों ने कहा, स्वयं को पेशेवर बनाने पर ध्यान दे छात्र
मेरठ।
 आईआईएमटी एल्युमनाई कनेक्ट की श्रृंखला मे आईआईएमटी के होटल मैनेजमेंट के व मेडिकल जगत के पुरातन छात्रों ने कार्यशालाओं का आयोजन कर वर्तमान छात्रों को कौशल विकास पर कार्य करने व क्षमता को विकसित करने पर प्रेरित किया। होटल मैनेजमेट के 2018-21 बैच के अभिषेक राज, बीपीटीके प्रथम बैच के डा. मनोज राजौर व बायोटेक के मौ0 अदनान ने कार्यशाला मे छात्रों को दृढ संकल्प, अनुशासन, समर्पण और परिश्रम के साथ अध्यन करने को प्रोत्साहित किया। अपने विषयों की जानकारी देते हुए पुरातन छात्रों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला का शुभ आरम्भ डीन डा. मुकेश, डा. नवनीत शर्मा व डा0 निर्भय कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। एल्युमनाई डा पूजा शर्मा ने पुरातन व वर्तमान छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा. नितिन गुप्ता, डा. एहतेशाम, अंकाक्षा गुलाटी, डा. दीपाली अग्रवाल, डा. मुक्ता शर्मा व शीना अग्रवाल का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts