राज्य मंत्री  सशक्तिकरण विभाग ने सर्किट हाउस में की मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा बैठक



मेरठ ।राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र.   नरेन्द्र कश्यप जी द्वारा मण्डल के विभागीय उपनिदेशक व जनपद के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की गयी। मण्डलीय उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 1174 संस्थानों के 15,329 छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया गया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) में छात्र/छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर नियत है। शादी अनुदान योजनान्तर्गत मंडल को कुल 2741 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष कार्यवाही प्रचलन में है।

मण्डलीय उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि शल्य चिकित्सा/करेक्टिव सर्जरी योजनान्तर्गत  कुल 12 लाभार्थियों को चयनित किया गया है, योजनान्तर्गत 08 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु कुल 48 लाख की धनराशि निदेशालय द्वारा आवंटित की गयी है। शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत मण्डल को 78 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष कुल 19 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हेतु आवदेन पत्र निदेशालय को अग्रसारित कर दिया गया है। दुकान निर्माण/संचालन योजनान्तर्गत मण्डल को 84 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष कुल 105 आवेदन निदेशालय को भुगतान हेतु अग्रसारित किये गये है। मा0 मंत्री जी द्वारा राज्य निधि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने व दिव्यांगजन के उत्थान हेतु अधिक से अधिक दिव्यांगजन को डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रवेश लिये जाने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये गये।बैठक में मेरठ मण्डल के समस्त जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts