पं. दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में स्पोर्ट्स फिऐस्टा- 2के22 का आयोजन

मेरठ। पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के छात्र/छात्राओं के लिए मेरठ कैन्ट स्थित तोपखाना ग्राउन्ड में स्पोर्ट्स फिऐस्टा- 2के22 का आयोजन किया गया। आयोजन में एसडीएम सदर, मेरठ ओजस्वी राज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल ने किया।
स्प्रिंट रेस 100 मीटर बोयज में बीसीए प्रथम वर्ष के सागर शर्मा ने प्रथम, बीसीए प्रथम वर्ष के आर्यन धीमान द्वितीय एवं बीसीए तृतीय वर्ष के रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्प्रिंट रेस 100 मीटर गर्ल्स में बीसीए प्रथम वर्ष की ग्रेसिका गुप्ता ने प्रथम, बीसीए तृतीय वर्ष की अनुष्का अत्री ने द्वितीय तथा बीबीए प्रथम वर्ष की विशाखा पांचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पीड वॉक ब्वॉयज में बीसीए प्रथम वर्ष के सोबित पाण्डे ने प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष के आलोक संतोषी ने द्वितीय तथा बीबीए प्रथम वर्ष के आदित्य मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पीड वॉक गर्ल्स में बीसीए प्रथम वर्ष की वंषिका जैन ने प्रथम, बीसीए प्रथम वर्ष के ग्रेसिका गुप्ता ने द्वितीय तथा बीसीए तृतीय वर्ष की रजनी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्प्रिंट रेस 200 मीटर बोयज में बीसीए प्रथम वर्ष के आर्यन धीमान ने प्रथम, बीसीए प्रथम वर्ष के हिमांशु पंवार द्वितीय एवं बीसीए प्रथम वर्ष के अंकित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्प्रिंट रेस 200 मीटर गर्ल्स में बीसीए द्वितीय वर्ष की आकृशि जैन ने प्रथम, बीसीए तृतीय वर्ष की रजनी नेगी द्वितीय एवं बीसीए तृतीय प्रथम वर्ष की वैष्णवी खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट ब्वॉयज में बीबीए तृतीय वर्ष के चिराग कटारिया ने प्रथम, बीसीए तृतीय वर्ष के आदित्य गुप्ता ने द्वितीय एवं बीसीए तृतीय वर्ष के अनन्त महेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट गर्ल्स में बीबीए प्रथम वर्ष की रीत माटा ने प्रथम, बीसीए तृतीय वर्ष की वैष्णवी खत्री ने द्वितीय एवं बीसीए तृतीय वर्ष की रजनी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प ब्वॉयज में बीसीए तृतीय वर्ष के रवि कुमार ने प्रथम, बीसीए तृतीय वर्ष के प्रषांत कुमार ने द्वितीय तथा बीबीए प्रथम वर्ष के विनय कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प गर्ल्स में बीसीए तृतीय वर्ष की वैष्णवी खत्री ने प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष की दिशा सोनकर ने द्वितीय तथा बीसीए द्वितीय वर्ष की ईषा कौशल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार ब्वॉयज में विकल्प, अक्षत, हर्ष, शुभांकर, अर्पित, प्रणय, ओजस्वी की टीम विजयी रही। टग ऑफ वार गर्ल्स में खुशी, सलोनी, सुहानी, दिशा, गौरी, वंशिका, रिदा की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता का सफल संचालन स्पोर्ट्स अधिकारी विनोद कुमार, लकी बेरवाल, प्रभात राघव तथा अश्वनी ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर ओजस्वी राज, आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल एवं निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, आशुतोष भटनागर, डॉ0 देवेश गुप्ता, डॉ0 गौरव शर्मा, डॉ0 नीरू चौधरी, अनुराधा त्यागी, आनन्द स्टीफन, चिराग त्रेहान, डॉ0 शशांक गोयल, चिराग जैन, रूबी सिंह, शिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, अपार शर्मा, गौरव शर्मा, परामिता दास उकिल, सृष्टि वशिष्ठ, उत्तम सिंह नेगी, राधेश्याम, राजीव पोसवाल, प्रवीन गौतम, आकाश शर्मा, सुमनलता, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया कोर्डिनेटर सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts