हस्तिनापुर में गंगा उत्सव के महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ । सोमवार को  हस्तिनापुर में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत वन विभाग, नगर पंचायत विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जिला गंगा समिति के मार्ग निर्देशन में गंगा उत्सव का महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हस्तिनापुर वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मवाना के बच्चों द्वारा आकर्षक एवं अति सुन्दर मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें मां गंगा की महत्ता एवं मां गंगा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मर्मता से प्रस्तुतीकरण किया गया। राजस्थानी शैली पर आधारित कठपुतली नाटक, शहनाई वादन, जलतरंग का भी सुन्दर प्रस्तुतिकरण शहनाई ग्रुप दिल्ली द्वारा किया गया ।
शाम 5 बजे ग्राम फतेहपुर प्रेम गांव में गंगा आरती का भव्य आयोजन किया जा गया । जिसमें  जल शक्ति राज्य मंत्री  दिनेश खटीक की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, डीएफओ  राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक, उप जिलाधिकारी मवाना, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष, नीरा फाउंडेशन से  नीरा तोमर आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts