वी को मिला ग्लोबल एसओसी2 टाईप1 साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन

 भारत के पहले दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवा प्रदाता को मिला ग्लोबल सर्टिफिकेशन, जो वी की सुरक्षित, गोपनीय सेवाओं एवं विनियामक प्रथाओं की पुष्टि करता है 
 


मेरठ : जाने-माने दूरसचंार सेवा प्रदाता, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड को सिस्टम एण्ड ऑर्गेनाइज़ेशन कंट्रोल्स 2 (एसओसी2) सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्लायन्स मिला है। यह सर्टिफिकेट एआईसीपीए (एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल सर्टिफाईड प्रोफेशनल अकाउन्टेन्ट्स) द्वारा अनुमोदित तथा जाने-माने ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कन्सल्टिंग एवं सर्टिफिकेशन संगठन विस्ता इन्फोसेक के सीपीए द्वारा लेखा परीक्षित है। एसओसी2 एक एक ऑडिटिंग स्टैण्डर्ड है जो एसओसी2 ट्रस्ट सर्विस के मानकों जैसे सुरक्षा, गोपनीयता, उपलब्धता और आईटी (इन्फोर्मेशन सिस्टम) फंक्शन की प्रक्रिया अखंडता पर आधारित भीतरी नियन्त्रण की दक्षता की पुष्टि करता है। 

इस अवसर पर मथन के बाबु, सीटीएसओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा ‘‘लगातार बढ़ते साइबर हमलों की संख्या और पैमाने को दख्ेाते हुए साइबर सुरक्षा को अपनाना बेहद ज़रूरी हो गया है। एसओसी2 ऑडिट हमारी कंपनी के भीतरी नियन्त्रण की पुष्टि करने का सामरिक फैसला था, जो सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रथाओं के अनुरूप है तथा उपभोक्ताओं के लिए सर्वोच्च गुणवत्ता की सेवाओं की डिलीवरी को सुनिश्चित करता है। इस सर्टिफिकेट को हासिल करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, जो हमारी सुरक्षा प्रणाली तथा उपभोक्ताओं को सर्वोच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह आज के डिजिटल दौर में हमारे उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कारगर साबित होगा।’’ 

यह सर्टिफिकेट इस बात को दर्शाता है कि वी अपने उपभोक्ताओं को पूरी तरह से सुरक्षित एवं कम्प्लायन्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस ऑडिट में डीडीओएस सेवाओं, डेटासेंटरों, नेटवर्क साईट्स और उनके पर्यावरण (सुरक्षा, कार्बन फुटप्रिन्ट आदि ) की समीक्षा शामिल है। 

‘‘एसओसी 2 सर्टिफिकेट हासिल करना आसान नहीं है, इसके लिए ऑडिट किए जाने संगठन की ओर से पर्याप्त सहयोग एवं प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। वोडाफ़ोन आइडिया टीम के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव था। वोडाफ़ोन आइडिया टीम से मिला सहयोग एवं प्रतिबद्धता अपने आप में सराहनीय है। मैं उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ नरेन्द्र साहू, संस्थापक एवं निदेशक, विस्ता इन्फो सेक ने कहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts