गरीब बेटियां का बीडा उठाएगा जैना फाउडेंशन

 मेरठ। शहर में जिन बेटियां की शादी आर्थिक तंंगी के कारण नहीं हो पा रही है। ऐसी बेटियों को अब परेशान होने की आवश्कता नहीं है। उनकी शादी की जिम्मेदारी अब जैना बेटिंया फाउंडेशन उठाएगा।
 रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकेडमी में मीडिया को जानकारी देते हुए फाउडेंशन के फाउंडर अतुल कुमार जैन सर्राफ ने बताया सेवा भाव परमोधरम को ध्यान में रखते हुए एवं समाज की सेवा करने के उददेश्य से जैना बेटिंया फाउडेंशन की स्थापना की गयी है। फाउडेशन का उददेश्य जिन बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रही है। उनकी शादी की जिम्मेदारी जैना बेटियां फाउंडेशन उठाएगा।  जिसमे लडका माता पिता की पसंद का होगा। संस्था केवल शादी की व्यवस्था व शादी में होने वाले खर्च को वहन करेगी। बेटी की शादी में परिवार के लिए आवश्यक सामान आशीर्वाद के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने बताया यह कदम बेटियों के अधूरे सपने पूरे करने एवं माता पिता के सहयोग के लिये उठाया गया है। उन्होंने बताया इसके ऐसे परिवार मैनेजिंग डायरेक्टर ईला दीपक के मोबाइल नम्बर 9927233789 एवं 7906866119 पर सम्पर्क कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। इस मौके पर अतुल कुमार जैन, दीपक जैन, सारिका जैन, कमल दत्त शर्मा, संजय जैन, राहुल जैन आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts