जिलाधिकारी ने किया प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
ओपीडी के लिए लाइन में लगे मरीजों से उपचार व दवा के बारे में ली जानकारी
मेरठ, 2 नवम्बर 2022 । जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा बुधवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे।उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी का निरीक्षण किया। वहां पर भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना । एक मरीज से पूछा कि दवा सही समय पर मिल रही हैं या नहीं। मरीज ने कहा समय पर दवा मिलने के साथ चिकित्सक भी देखने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया, साथ ही वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। वह कंट्रोल रूम भी गये। निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक मिला, जिस पर वह काफी प्रसन्न नजर आए। जिलाधिकारी ने कहा -डेंगू की स्थिति अभी नियंत्रण में है परन्तु विकट स्थिति से बचने के लिए पूर्व में ही तैयारी कर लिया जाना आवश्यक है। उन्होने वहां उपस्थित मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा चिकित्सकों को मरीजों के इलाज के साथ उनकी काउंसलिंग भी करने की सलाह दी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने बताया जनपद में डेंगू के 12 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 11 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहाहै। जबकि एक घर में ही उपचाराधीन है। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) समेत प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment