धर्मांतरण के मामले बोले डिप्टी सीएम गैर कानूनी गतिविधियों को करने वालों से सख्ती से निपटेंगे
निकाय चुनाव में भाजपा बनाने जा रही ट्रिपल इंजन सरकारमेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मेरठ पहुँचे।ं सर्किट पहुँचकर उन्होंने सबसे पहले पत्रकारों से बातचीत की । हाल ही में मेरठ में धर्मांतरण के मामले को लेकर केशव प्रसाद ने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियां चल रही है उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो बचे हैं उनपर भी कार्रवाई की जाएगी । डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे लोग ये जान लें कि यहां कानून का राज है ।
आज़म खां को हेट स्पीच के एक मामले में तीन साल की सजा होने के बाद उनके समर्थन में उतरे जयंत चौधरी पर केशव मौर्य ने कहा कि जयंत चौधरी ने क्या कहा वो नही जानना चाहते पर न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है जो सजा सुनाई है वो सभी को स्वीकार होनी चाहिए ।
मदरसों के सर्वे को लेकर हो रही राजनीति पर बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी पढ़ लिख कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें आगे बढ़े । लेकिन जो मुस्लिम नेता या राजनीतिक लोग मदरसों की आड़ में अपना फायदा देखते आ रहे हैं उनको ऐसा नही करने दिया जाएगा ।आगामी निकाय चुनाव पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है और मेरठ सहित प्रदेश भर निकाय चुनाव में भाजपा परचम लहरायेगी ।
No comments:
Post a Comment