विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है गुजरात: पीएम मोदी

 पानी के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा
 भाजपा ने नर्मदा का पानी लोगों तक पहुंचाया

अहमदाबाद (एजेंसी)।
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सरकार के अब तक किए विकास कार्यों की सूची जनता के सामने रखते हुए कहा कि यह जनता को हिसाब देने का समय है, इसलिए वे उनके बीच आए हैं। जनता से आशीर्वाद मांगते हुए मोदी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि नरेन्द्र का रिकॉर्ड भूपेन्द्र तोड़ें, जिससे गुजरात विकास की नई ऊंचाई पर पहुंच सके। मोदी रविवार को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल और धोराजी में जनसभाओं को संबोधित किया।
सोमनाथ जिले के वेरावल में जनसभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह भगवान सोमनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वेरावल की जनसभा में उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। इसलिए सभी जरूर मतदान करें। मोदी ने कहा कि वे विधानसभा तो जरूर जीतेंगे, लेकिन सभी पोलिंग बूथ भी जीतना है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि नरेन्द्र के सभी रिकॉर्ड भूपेन्द्र तोड़ें। इसके लिए नरेन्द्र काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में गुजरात के विकास को लेकर लोग सशंकित थे, लेकिन आज गुजरात विकास की सभी ऊंचाइयों को छूने में सफल हुआ है। गुजरात के विकास के लिए वे कड़ी मेहनत करेंगे। मोदी ने कहा कि सभी सर्वे और मीडिया में भाजपा की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है, इसके बाद भी वे चुनाव में मेहनत कर रहे हैं। इसी वजह है कि वे अपना दायित्व निर्वाह कर रहे हैं, लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने कामों का हिसाब लेकर जनता के बीच आए हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय राज्य में कई समस्याएं थीं, यह आज की पीढ़ी को ज्ञात नहीं होगा। महिलाओं को पानी के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब नल से जल योजना से घर-घर पानी पहुंच रहा है। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं की जिंदगी संवार दी। गुजरात के बंदरगाह भारत की समृद्धि के द्वार बन चुके हैं। सागरखेड़ू योजना ने समुद्री किनारे के लोगों की जिंदगी बदल दी। मत्स्याटन करने वाले अब दोगुना मछली का उत्पादन करने में सफल हुआ है। इनकी मछलियों को दुनिया के देशों में निर्यात किया जा रहा है।
धोराजी में मोदी ने उठाया नर्मदा के पानी पहुंचाने का मुद्दा
वेरावल के बाद मोदी ने राजकोट के धोराजी में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने सौराष्ट्र तक नर्मदा के पानी पहुंचाने का खास उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र तक पानी पहुंचाने के लिए नर्मदा के जल को 20 मंजिली इमारत की ऊंचाई तक लिफ्ट किया गया। जनता और सरकार के संयुक्त प्रयास से पूरी दुनिया में गुजरात का डंका का बजा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts