मेरठ समेत प्रदेश भर में थाने में चप्पे -चप्पे पर नजर रखी जाएगी
1700 थानों को तीन श्रेणियों में बांटकर कैमरे लगाने की योजनाबड़े थानों में 16 कैमरें मध्यम श्रेणी के थानों में 12, और छोटे थानों में 8 कैमरे लगाए जाने जाएंगे
मेरठ। मेरठ समेत प्रदेश भर के थानों पर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी । १७०० थानो को तीन श्रेणियों में बांट कर कैमरे लगाए जाएगे। लखनऊ में बैठे अधिकारी थानेदार से कप्तान तक की फुटेज देख सकेंगे।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकारों के संरक्षण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे।
कोर्ट के आदेश के बाद प्रत्येक थाने में एक दो कैमरे लगाकर खाना पूर्ति कर दी गयी। जिसकी जांच पडताल में कैमरे लगाने में खामियां मिली। अब प्रदेश सरकार को कोर्ट की ओर से फिर से आदेश दिया गया है। योजना के तहत मेरठ समेत प्रदेश भर के १७०० थानों तीन श्रेणियों में बांटकर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। बडे थानों में 16 कैमरे लगाए जाएंगे। मध्यम श्रेणी के थानों में 12 कैमरे व छोटे थानों में 8 कैमरे लगाए जाएंगे। दिसम्बर तक के अंत तक सभी थानों को सीसीटीवी कैमरें से लैस करने की योजना है। जिस पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सीसीटीवी कैमरे लैस होने से लखनऊ से बैठे अफसर व जिले के थानों व कप्तान पर नजर रख सकें। सीसीटीवी कैमरे से यह फायदा होगा । थानों पर पहुंचे लोगों का पुलिस द्वारा किए गये उत्पीड़न पर लगाम काफी हद तक लग सकेंगी।
No comments:
Post a Comment