यूपीपीसीएल की नीतियों के खिलाफ  बिजली अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार

मेरठ।  मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ  बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों ने को इं. सीपी सिंह के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर दिया है। ऊर्जा भवन परिसर में सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर धरना शुरू कर दिया है। मुख्य अभियंता कार्यालय से लेकर उपकेंद्र कार्यलय तक खाली हो गए हैं। इससे बिजली आपूर्ति से लेकर राजस्व वसूली तक लड़खड़ा गई है। शाम को कर्मचारियों ने मौन जुलूस निकाला।
धरने से बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार अब तब समाप्त होगा जब प्रबंधन उनकी मांगों पर विचार कर लेगा। यह भी ऐलान किया है अगर मांगों को लेकर उन्हें जेल जाना पड़ा तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। धरना प्रदर्शन करने वालों में राजेन्द्र बहादुर यादव, संजीव वर्मा, हरीश चौधरी, प्रदीप डोगरा, जगत सिंह, कपिल देव गौतम, पीसी जोशी, विवेक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts