चौकी में तैनात सिपाही ने पत्नी से विवाद होने पर खाया जहरीला पदार्थ
मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी पर तैनात सिपाही ने पत्नी से विवाद होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने आनन.फानन अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सिपाही का उपचार चल रहा है।
बताया गया कि सिपाही सौरभ निवासी संभल ने पत्नी से क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने हापुड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हालत में सुधार न होने पर आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। विवाद के कारण पत्नी अपने मायके में चली गई थी। सोमवार रात को सिपाही ने बिजली बंबा चौकी के सामने चाय की दुकान पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। सिपाही का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment