हाईवे पर मनाया जन्मदिन,पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग

 मेरठ। कंकरखेड़ा हाईवे.58 पर युवकों ने  बीतीरात रात में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग की। कार की छत पर शराब की बोतल रख पार्टी की गई। हुड़दंग होने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गश्त करती हुई पहुंचीए मगर जब तक युवक वहां से भाग चुके थे।
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी फरीदाबाद निवासी तीन युवक कार से अपने जन्मदिन मनाने हरिद्वार जा रहे थे। कंकरखेड़ा हाईवे.58 पर तीनों युवक कार खड़ी कर शराब पार्टी करने लगे। तेज आवाज में कार में लगे म्यूजिक सिस्टम में गाने बजाकर डांस करने लगे। तीनों युवकों का रोहटा रोड निवासी दोस्त फौजी भी पहुंचा था। जमकर हुड़दंग किया था।
पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई थी। रातभर हवालात में बंद रखा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात में एक कार सवार चार युवक मोदीनगर से हाईवे पर पहुंचे और सरेराह गाने बजाकर पार्टी की। जिसमें हवाई फायरिंग होने की सूचना थी। मगरए मौके पर खोखे बरामद नहीं हुए।एक दो बार नहीं, बहुत बार हाईवे.58 पर शराब पीकर हुड़दंग, स्टंटबाजी, खुलेआम शराब पार्टी, मोदीपुरम अंडरपास फ्लाईओवर, जिटौली अंडरपास फ्लाईओवर, खिर्वा रोड और सरधना बाइपास पर अंडरपास फ्लाईओवर के ऊपर अक्सर युवक.युवतियां सेल्फ ी लेते हैं। ऐसे में बड़ा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा।
इस बारे में सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि हाईवे पर पुलिस गश्त रहती है। बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts