पंजाबी समाज को मिले निकाय चुनाव में भागीदारी :-निशान्त परूथी प्रदेश अध्यक्ष

 मेरठ। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिये पंजाबी ने बिगुल बजा दिया है। रजबन अतिथि भवन में मीडिया से बात करते हुए पंजाबी समाज के राष्टï्रीय संयोजक प्रवीन सेठी व प्रदेश अध्यक्ष निशांत परूथी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित उच्चअधिकारियों से निकास चुनाव में पंजाबी समाज की देने की मांग की है।
 राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी व प्रदेश अध्यक्ष निशान्त परूथी ने बताया कि पंजाबी कौम एक बहुत मेहनती और स्वाभिमानी कौम है । सभी जानते हैं कि विभाजन के बाद पंजाबी समाज के पास कुछ नहीं था । अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज पंजाबी एक कामयाब कौम है । उन्होंने यह भी कहा कि पंजावी समाज ने जनसंघ के समय से ही भारतीय जनता पार्टी का तन ,मन ,धन से साथ दिया है और पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि माना है । परन्तु अब वह समय आ गया है कि पार्टी को पंजाबी समाज के बारे में विचार करना चाहिए । मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि इतनी मेहनत के बावजूद पार्टी ने हमारे समाज के अधिकतर लोगों को टिकट से वंचित रखा है जबकि प्रदेश में पंजाबी समाज के 60 लाख से अधिक मतदाता भारतीय जनता पार्टी के ही समर्थक हैं । पंजाबी समाज उ. प्र. प्रदेश के 75 में से 65 जिलों में पंजाबी समाज को एकजुट करने का कार्य स्थानीय यूनिटों के माध्यम से कर रहा है । प्रत्येक यूनिट का जिलाध्यक्ष वहाँ के पंजाबी समाज में अपनी उच्च प्रतिष्ठा रखता है । हम लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह से आग्रह करते हैं कि इस निकाय चुनाव में हमारे समाज के योग्य कार्यकर्ताओं को टिकिट दिया जाये और जल्द ही हमारा एक प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रदेश अध्यक्ष तथा हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करेगा । इस मौके पर  डॉ. सुशील कुमार सूरी, संरक्षक एडवोकेट विपिन सोढ़ी संरक्षक, एवं पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद,सुरेश सज्जनहार उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार राज प्रबंधक, धीरज चुघ महामंत्री, संजय आनन्द महामंत्री, सुधीर मल्होत्रा महामंत्री,राजन टंडन गोल्डी महामंत्री ,राकेश दुआ  कोषाध्यक्ष,नरेन्द्र दुआ संगठन मंत्री, रिचा सूद मंत्री एवं सुशील गाँधी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts