एमआईईटी में उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष एवं महिला खो खो टीम का चयन


मेरठ। खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष एवं महिला खो खो टीम की चयन प्रक्रिया मेरठ इंस्टिट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में संपन्न की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के महिला एवं पुरुष वर्ग से लगभग 250 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जिसमें से पहले दिन सीनियर के लिए 32 पुरुष एवं 27 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया।दूसरे दिन सात दिवसीय खो खो कैंप के लिए 18 पुरुष 18 महिला खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया जाएगा। जिसमें से फाइनल 15 पुरुष एवं 15 महिला का चयन करके महाराष्ट्र में होने जा रहे 55 वी सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 2022 में प्रतिभाग करेंगे। चयन प्रक्रिया के कोऑर्डिनेटर अशोक त्रिपाठी, एनआईएस कोच विनय जयसवाल,राधेश्याम यादव, हर्षिता त्रिपाठी, अमरीष पटेल,सन्मति, मोनिका,योगेश मोरे मौजूद रहे।

इस अवसर पर चयनित खिलाड़ियों को एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ भूपेंद्र शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर और मीडिया मैनेजर अजय चैधरी ने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts