गणतंत्र दिवस समारोह-2023
मिस्र के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथिअब्देल फतह अल-सीसी ने स्वीकार किया आमंत्रण
नई दिल्ली (एजेंसी)।
भारत में अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से अब्देल फतह को आमंत्रण भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। ये पहले मौका होगा जब मिस्र के राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आएंगे।
बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अक्टूबर 2022 में अपने मिस्र दौरे में राष्ट्रपति अब्देल फतह से मुलाकात की थी। तब अब्देल को प्रधानमंत्री की तरफ से राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया था। कोरोना संक्रमण की वजह से कोई विदेशी मेहमान बीते दो साल 2021 और 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले सके थे। अब दो साल बाद कोई विदेशी मेहमान गणतंत्र दिवस में शामिल होने भारत आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment