हिमाचल में मतदान खत्म, मतदाताओं में रहा उत्साह

नई दिल्ली (एजेंसी)।
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं। सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके लिए प्रदेश भर में 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए थे।  
चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा लाहौल स्पीती में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। यहां 62.75 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इसके बाद सिरमौर में 60.38 प्रतिशत बिलासपुर में 54.14 प्रतिशत, चम्बा में 46.00 प्रतिशत, हमीरपुर में 55.60 प्रतिशत, कांगड़ा में 54.21 प्रतिशत, किन्नौर में 55.30 प्रतिशत, कुल्लू में 58.88 प्रतिशत, मंडी में 58.90 प्रतिशत, शिमला में 55.56 प्रतिशत, सोलन में 54.14 प्रतिशत और उना जिले में 58.11 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला।

सीएम जयराम, नड्डा समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र सराज की मुरहाग पंचायत में स्थित मतदान केंद्र आहौंण में परिवार सहित वोट डाला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया।
जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने बिलासपुर के मतदान केंद्र संख्या-53 विजयपुर में मतदान किया।
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने पत्नी, बेटे केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, बहु व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ समीरपुर पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर के पदम छात्र स्कूल पोलिंग बूथ संख्या 83-84 पर मतदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts