राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी रिहा

 एक दिन पहले ही शीर्ष कोर्ट ने दिया था आदेश
वेल्लौर (एजेंसी)।
राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन को शनिवार शाम वेल्लौर जेल से रिहा कर दिया गया। इससे पहले आज सुबह पैरोल की शर्तों के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नलिनी को एक स्थानीय पुलिस स्टेशल ले जाया गया था।
गौरतलब है कि रिहा किए जाने से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जेल की सजा काट रहे छह आरोपियों को 31 साल तक जेल में रहने के बाद रिहा करने का आदेश दिया गया था।
इससे पहले मई में, सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड के सातवें दोषी पेरारिवलन को रिहा करने के लिए अपनी असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल किया था। शुक्रवार को रिहाई का आदेश देते समय अदालत ने कहा कि बाकी दोषियों पर भी यही आदेश लागू होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts