जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी राजस्व कार्यों/कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली प्रगति की समीक्षा बैठक


एमडीए, नगर निगम व एसडीएम के अंतर्गत आने वाले भू-माफियाओ की सूची बनाना करें सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी


            मेरठ आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों/कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने शत्रु संपत्ति, अवैध खनन, चकरोड, कृषि अपशिष्ठ को जलाने संबंधित समस्याओ पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होेने कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदार पट्टा रजिस्टरो को देख लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि अभिलेख पूर्ण है व पट्टेदार को कब्जा मिल गया है। उन्होने कहा कि एमडीए, नगर निगम व एसडीएम के अंतर्गत आने वाले भू-माफियाओ की सूची बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने गन्ना तौल केन्द्र से चीनी मिल तक जाने वाले रास्तो पर ओवरलोडिड़ गन्ना वाहनो पर निगरानी रखी जाये।
 
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर प्रत्येक तहसील में ऐसे तालाबो की सूची तैयार करें जो रिकाॅर्ड में तो तालाब है परन्तु मौके पर समतल भूमि तथा उस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पांच वर्ष से अधिक पुराने मामलो पर कार्यवाही कर उनका निस्तारण करना तथा विभागीय कार्यवाही भी शीघ्र सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts