जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक


अधिकारी भ्रमणषील व सतर्क रहंे, जनता से करें बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित-दीपक मीणा

सभी टाउन एरिया में स्थापित किये जाये सीसीटीवी कंट्रोल रूम-जिलाधिकारी

    मेरठ ।आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेष सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होने कहा कि अधिकारी भ्रमणषील व सतर्क रहंे। उन्होने निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये विवाद संभावित क्षेत्रो को चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होने हाईवे के अंदर आने वाले रास्तो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि सभी टाउन एरिया में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्तियो को मुचलके में पाबंद करें जो चुनाव के दौरान अशांति फैला सकते है। उन्होने अवैध टैक्सी स्टैण्ड तथा अवैध शराब भट्टीयो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित पुलिस व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts