आईआईएमटी एकेडमी में हर्षाेल्लास से मनाया गया बाल दिवस

मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। बाल दिवस के उपलक्ष में एकेडमी में अनेक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ  आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता जी, प्रति कुलाधिपति  डा0 मयंक अग्रवाल जी तथा श्रीमती  पियांशू अग्रवाल जी ने विद्या की देवी सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। एकेडमी  के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सुमधुर शब्दों में गायत्री मंत्र की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक शिक्षिकाओं ने मेडले, फैंसी ड्रेस ,सामूहिक नृत्य और प्रेरणादायक कहानी वाचन किया गया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया ।एकेडमी के डायरेक्टर श्री प्रेम मेहता जी ने बच्चों को जीवन में हमेशा सीखते रहने की प्रेरणा दी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts