कार्मिकों का डाटा फीड कराएं विभागाध्यक्ष, लापरवाही की स्थिति में होगी कार्रवाई:- सीडीओ

कार्मिक डाटा फीडिंग में देरी पर सीडीओ ने की नाराजगी व्यक्त, विभागाध्यक्ष तत्काल करें कार्यवाही

मेरठ। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन २०२२ में विभाग कर्मियों द्वारा डाटा फीड कराने के मामले में सीडीओ शंशाक चौधरी ने कडा रुख अपना लिया है। उन्होंने साफ कहा है कि कर्मियों का डाटा फीड विभागाध्यक्ष ससमय पर कराया जाएगा। लापरवाही बरतने कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी-प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक चौधरी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन.2022 को निर्विघ्न, सकुशल एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु एसईसी ऑनलाईन पोर्टल विभिन्न कार्यालयो द्वारा पत्रांक के माध्यम से दो दिवसो के भीतर तक कार्यालय के शत.प्रतिशत कार्मिको प्रारूप.1 का संख्यात्मक डाटा प्राथमिकता के आधार पर फीड़ कराने हेतु कहा गया था। यह संज्ञान में आया है कि अधिकतम संख्या में प्रारूप.1 जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में अप्राप्त है। जिस कारण डाटा फीडिंग का कार्य अद्यतन पूर्ण नहीं हो पा रहा है, जो कि विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष की शिथिलता एवं लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष को तत्काल अपना प्रपत्र.1 जिला सूचना विज्ञान कार्यालय तथा प्रपत्र.2 की सूचना आनलाईन भरवाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts