शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों के संबंध में मुख्य सचिव प्रदेश सरकर द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीजी एवं मंडलायुक्त द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गया प्रतिभाग
 मेरठ। बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की वर्चुअल बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 2047 के लिए अपने शहर को कैसे तैयार करें उसके लिए कार्यशाला आयोजित की जाए तथा जिले के विकास के लिए नवाचार पर बल दें। उन्होंने कहा कि ओडीओपी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। धान क्रय केंद्रों की स्थापना, धान खरीद, राइस मिलों के पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, बाल सेवायोजन,ए जल जीवन मिशन,आदि की बिंदुवार समीक्षा की। आवारा पशुओं की समस्या पश्चिमी यूपी में पराली जलाने की समस्या, डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए   आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मंडलायुक्त एवं एडीजी  द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए
  इस अवसर पर  आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts