दिल्ली में शुरू हो सकता है वर्क फ्रॉम होम

पॉल्यूशन को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की अपील
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना महामारी की तर्ज पर वर्क फ्राम होम पालिसी लागू हो सकती है। दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से घर से काम करने की अपील की है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वालों से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।
बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा। इसके चलते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो घर से काम करें और निजी वाहन के प्रयोग से बचें। 50 प्रतिशत प्रदूषण केवल वाहनों से होता है। साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जनता से पांच अनुरोध किए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से निर्माण गतिविधियों की रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं। निर्माण परियोजनाओं की तस्वीरें ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें। काम पर जाने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करें। सड़क पर वाहनों को कम करने के लिए यदि संभव हो तो घर से काम करें। दिल्ली में कहीं पर भी कोयला या लकड़ी जलती हुई दिखे तो सरकार को सूचना दें। ठंड से बचने के लिए बिजली के हीटर का प्रयोग करें, आग का नहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts