ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामला
दोबारा सर्वे की मांग पर सुनवाई 11 कोवाराणसी।
ज्ञानवापी मस्जिद में मई में एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे की कार्यवाही के दौरान तहखाने और ईंटों से बंद कर दिए गए कमरों और मिट्टी में पाटे गए हिस्सों का सर्वे न हो पाने के बाद हिंदू पक्ष ने अदालत से दोबारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कराने की मांग की थी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की मांग को लेकर सुनवाई आज बुधवार दोपहर बाद हुई तो अदालत ने 11 नवंबर को सुनवाई की अगली तारीख दी है।
दरअसल समूचे परिसर में सर्वे करने को लेकर अदालत का आदेश आने के बाद एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही शुरु हुई तो कई हिस्से ऐसे थे जिनको ईंटों से बंद कर दिया गया था। वहीं तहखाने सहित कुछ जगहों पर मिट्टी भरे होने की वजह से ज्ञानवापी के समूचे परिसर का सर्वे नहीं हो सका था। ऐसे में हिंदू पक्ष प्रारंभिक सर्वे में हिंदू मंदिर होने के साक्ष्य को और भी पुख्ता करने के लिए इन हिस्सों के सर्वे की मांग कर रहा है।
बुधवार को तहखाने का सर्वे कराने सबंधित अर्जी के अलावा कारमाइकल लाइब्रेरी में मिली लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को संरक्षित करने की अर्जी पर भी अदालत में सुनवाई के बाद 11 नवंबर की तारीख दे दी गई। गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर के सुंदरीकरण और विस्तारीकरण में कारमाइकल लाइब्रेरी को ध्वस्त किया गया था। लाइब्रेरी में दो फीट ऊंची लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति मिली थी। राखी सिंह की ओर से प्रार्थना पत्र देकर मूर्ति को संरक्षित रखने आदेश देने की कोर्ट से मांग की गई थी।
No comments:
Post a Comment