जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
03 नवम्बर तक प्रचार वाहन द्वारा जनपद की विभिन्न तहसील व प्रखंडों में किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार.प्रसार

मेरठ ।   मेरठ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आगामी १२ नवम्बर से जनपद की तहसील व प्रखंड में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिये जनपद न्यायाधीश रजत जैन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
      सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ विजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुसार १२  नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सम्पूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व आम जनता को जानकारी प्रदान किये जाने हेतु जनपद मेरठ में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रचार वाहन द्वारा दो दिन जनपद मेरठ की विभिन्न तहसील व प्रखंडों में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार.प्रसार किया जायेंगा।
       जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन द्वारा नीरज कुमार, पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय मेरठ, मुकेश प्रकाश, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत मेरठ व समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा बार के अध्यक्ष व महामंत्री आदि के साथ प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  जनपद न्यायाधीश द्वारा अवगत कराया गया कि लोक अदालत के माध्यम से जो मामले निस्तारित किये जाते है उनकी अपील नहीं होती है और व्यक्ति के समय और धन दोनो की बचत होती है उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय चला निर्धन के द्वार अभियान भी चलाया गया है जिसके माध्यम से आम जनता को घर.घर जाकर नि:शुल्क विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है।
बता दें उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 से 12 नवम्बर  तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें कि लघु आपराधिक प्रकृति के वाद का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेंगा। १२ नवम्बर  को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने वालो वादो का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया जायेंगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts