बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चम्पियाँशिप में छाए मेरठ के छोरे

मेरठ। आईबीबीएफ मेरठ गोपाल जिला भदोही में आयोजित बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के छोरे ने परचम लहराया है।
 आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मेरठ के कूवर यादव,सद्दाम कुरैशी व राहत खान  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर ललित कुमार, दीपक कुमार, मोहित शर्मा, व तीसरे स्थान पर दानिश कुमार, वसीम खान, देव टंडन रहे। देव टंडन का चयन थाईलैंड में मैन फिजिकल के लिये किया गया है। बुधवार को प्रतियोगिता से वापस लौटे खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईबीबीएफ के श्यामवीर तालियान, परवेज अख्तर, अरशद अली, रमेश यादव ,आशीष शर्मा , हाफिज मासूम ,साकिब एवं सुहेल खान आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts