कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां

मेरठ। रविवार को जीमखाना स्थित अपार चैम्बर में काव्य सागर साहित्यक संस्था के तत्वाधान में वरिष्ठ कवि अजित कुमार अजीत द्वारा लिखित कहानी संग्रह गंगाजल एवं काव्य संग्रह मन के इन्द्रधनुष सौनार बांग्ला का भव्य समारोह में लोकापर्ण हुआ। कवि सम्मेलन के माध्यम से मंच पर डा० किरण सिंह अध्यक्ष पद से सुशोभित किया। प्रख्यात कवि डा. सरोजनी तन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा. क्षमा गुप्ता, डा. प्रदीप सरावा, डा. यूसुफ मेरठी, डा. युनूस खान एवं प्रकाश चन्द बंसल मंच पर शोभायामान थे। सभी कवि एवं कवयित्रीयों ने अपनी-अपनी कविता पाठ द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया। संचालन राधेश्याम वशिष्ठ ने किया। 

कवयित्री एवं कवियों में डा. प्रदीप सरावा. डा. सरोजनी तन्हा, डा. क्षमा गुप्ता, डा.यूसुफ खान, डा. यूसुफ मेरठी, अजय मुखर्जी, प्रकाश चन्द बंसल, महेन्द्र खुश मेरठी, राम लखन पटेल, ऊषा रन्जन्न तालुखदार, अभिजीत दास, प्रतिमा दास, मनोज ऐरन, धर्मपाल आर्य, तरूण रसतोगी, डा. सुदेश दिव्य, मंगल सिंह मंगल, अनिता, जगदीश प्रसाद आदि ने अपनी-अपनी कविता पाठ द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध किया। अजित कुमार अजित को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts