DJ ,DM व SSP ने किया बच्चा जेल, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय व सूरजकुंड बाल गृह का निरीक्षण

बाल कैदियो को दी जा रही सुविधाओं में सुधार हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए 

मेरठ ।आज जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा बच्चा जेल, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय व सूरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। बच्चा जेल में विचाराधीन बाल कैदियों से वार्ता कर जेल प्रशासन की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हेल्थ रजिस्टर आदि का अवलोकन कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल कैदियो को दी जा रही सुविधाओं में सुधार हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए जिससे कि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। सीएमओ से वार्ता करते हुये निर्देशित किया गया कि बच्चा जेल में हेल्थ कैंप लगाते हुए सभी बाल कैदियों का हेल्थ चेकअप कर हैल्थ कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। बच्चो को बेहतर शिक्षा दिये जाने हेतु क्लास रूम को अपग्रेड करते हुए स्मार्ट क्लास हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

उन्होने कहा कि बाल कैदियो को परिजनो से मुलाकात हेतु बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु कार्यवाही की जाये। इसी क्रम में नारी निकेतन का निरीक्षण करते हुये संवासिनियों से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निर्देशित किया गया कि मेन्टीनेन्स किये जाने हेतु एस्टीमेट बनाकर भेजा जाये। सूरजकुंड बाल गृह पर बच्चों के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, एसीएम संगीता, बच्चा जेल अधीक्षक, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts