सुभारती विवि में स्वच्छता पखवाड़े पर व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सलाहकार डॉ हिरो हितो ने किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को राष्ट्र उत्थान के कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा, सेवा,संस्कार एवं राष्ट्रीयता के भाव से देशहित में कार्य कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता से काम करने का संकल्प दिलाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सुभारती विश्विद्यालय के एजुकेशन कॉलेज से प्रोफेसर डॉ अनोज राज एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ जेसमीन आनंदाबाई ने छात्रों को सफाई के महत्व के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के माध्यम से विभिन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी इकाइयों के छात्र छात्रों और इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा यादव, हिमांशु सिरोही, धर्मेंद्र कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक अधिकारी डॉ दिवेश चौधरी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।


No comments:
Post a Comment